बहन कल को चली जाएगी
तथाकथित पराये घर को छोड़
तथाकथित अपने घर
या कहें
इस घर से उस घर
ठीक वैसे ही
जैसे चली जाती है आत्मा
परमात्मा के घर
वो घर स्वर्ग है या नरक
देख नहीं पाती
जाने से पहले
बहन और आत्मा दोनों ही
तथाकथित पराये घर को छोड़
तथाकथित अपने घर
या कहें
इस घर से उस घर
ठीक वैसे ही
जैसे चली जाती है आत्मा
परमात्मा के घर
वो घर स्वर्ग है या नरक
देख नहीं पाती
जाने से पहले
बहन और आत्मा दोनों ही
No comments:
Post a Comment