Wednesday, July 28, 2010
aamantran
दोस्तों काफी दिनों बाद दस्तक दे रहा हूँ लेकिन आप सब के लिए खुश खबरी ये है की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साठ हमने मतलब जन नाट्य मंच कुरुक्षेत्र ने तीस दिवसीय ( १ से ३० जुलाई ) कार्यशाला का आयोजन किया इसमें तैयार किये गए नाटक ''रह जाएगा ढाई आखर '' की प्रथम प्रस्तुती कुरुक्षेत्र विश्वविध्यालय कुरुक्षेत्र के श्रीमद भगवद गीता सदन ( ऑडीटोरियम ) में की जाएगी जिसका समाया ३० जुलाई को शाम ६ बजे निर्धारित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर कुलपति डॉ. डी. डी. एस. संधू शिरकत करेंगे . आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
आपके पेज पर नजर ठहरना मुश्किल होता है. प्रदर्शन की सफलता के लिए शुभकामनाएं.
जाल विचार में आपकी उपस्थिति तो दर्ज हो गई, स्वागत है, लेकिन अब आगे बढि़ए.
Post a Comment