इस कदर खटकते हैं हम उनकी नज़रों में
हो गए हम भी शामिल उनके भावी खतरों में
खाए जाती है उन्हें बस हमारी चिंता
जिए जा रहे हैं भला हम कैसे कतरों में
सुन लेते हैं कान उनके भीतर तक की बात
उस पर ये भय ना फैले ये सदरों में
उनके हैं सब क ख ग घ और ए बी सी डी भी
फिर भी जाने क्यों जलते हैं ढाई अखरों में
घोंट रहे दम हर घड़ी फिर भी उन्हें चैन कँहा
हो रहे हैं दंग देखकर छाये हमें ख़बरों में
No comments:
Post a Comment