में देखता हु
खुद को आटे के साथ गूंथते
घिसे हैं मेरे हाथ
बर्तनों को मांझते हुए भी
झाड़ू पोंछा कर
चमक उठता हु
फर्श की तरह में भी
चखता हु स्वाद
जली रोटी या सब्जी में
नमक मिर्च के बिगड़े अनुपात का
कमर को सीधा करते हुए
में लगा पता हु ठीक ठीक हिसाब
उनके तथाकथित कामों का
Wednesday, December 15, 2010
Saturday, October 16, 2010
सपना
सपना
मेरी बगल में पड़ी है लाश
हूबहू मुझ जैसी
यदि चेहरा ना हो नोंचा हुआ
एक लाश और गिरती है
एक दम पास
में सहम जाता हूँ
कांपने लगता है शरीर
रोंयें खड़े हो जाते हैं
रंग उड़ गया चहरे का
लगता है
थूक भी निगला नहीं जा रहा
लाश मेरी ही थी
दिल इसमें से निकाल लिया गया है
उसकी जगह खून से लथपथ
लटकती नशों के बीच
देखा जा सकता है
हाथ के आर पार का रास्ता
एक लाश ठीक मुझ पर
गिरना चाहती है
में चिल्लाना चाहता हूँ
चीखना चाहता हूँ
उसे गिरने से रोकना चाहता हूँ
हाथ, पैर हिल नहीं रहे हैं
जीभ में भी कोई हरकत नहीं
बस आँखें है जो देखती रहती हैं
जनता हूँ में सपना देख रहा हूँ
लेकिन जागते समाया भी ऐसा बहुत होता है
की सब कुछ आँखों के सामने होता है
हाथ पैर जीभ
सब कुछ रहता है जडवत ही
ऐसे समय पर पहले राम का नाम लेता था
आजकल लेता हूँ एक लम्बी सांस
बनाने लगता हूँ एक चित्र
आने वाले सुंदर पलों का
आँख धीरे धीरे खुल जाती है
अपने आस पास देखता हूँ
अभी कुछ लोग जिन्दा है
मेरी बगल में पड़ी है लाश
हूबहू मुझ जैसी
यदि चेहरा ना हो नोंचा हुआ
एक लाश और गिरती है
एक दम पास
में सहम जाता हूँ
कांपने लगता है शरीर
रोंयें खड़े हो जाते हैं
रंग उड़ गया चहरे का
लगता है
थूक भी निगला नहीं जा रहा
लाश मेरी ही थी
दिल इसमें से निकाल लिया गया है
उसकी जगह खून से लथपथ
लटकती नशों के बीच
देखा जा सकता है
हाथ के आर पार का रास्ता
एक लाश ठीक मुझ पर
गिरना चाहती है
में चिल्लाना चाहता हूँ
चीखना चाहता हूँ
उसे गिरने से रोकना चाहता हूँ
हाथ, पैर हिल नहीं रहे हैं
जीभ में भी कोई हरकत नहीं
बस आँखें है जो देखती रहती हैं
जनता हूँ में सपना देख रहा हूँ
लेकिन जागते समाया भी ऐसा बहुत होता है
की सब कुछ आँखों के सामने होता है
हाथ पैर जीभ
सब कुछ रहता है जडवत ही
ऐसे समय पर पहले राम का नाम लेता था
आजकल लेता हूँ एक लम्बी सांस
बनाने लगता हूँ एक चित्र
आने वाले सुंदर पलों का
आँख धीरे धीरे खुल जाती है
अपने आस पास देखता हूँ
अभी कुछ लोग जिन्दा है
Saturday, October 9, 2010
नाटक दृश्य असल दृश्य
नाटक दृश्य असल दृश्य
नाटक में बलात्कार का दृश्य
अकेली लड़की, चार गुर्गे
भागमभाग,
पुराना मकान, चीख
लड़की की हिम्मत गाँव इक्कठा
सरपंच बेईज्जत
असल दृश्य
विवाह समारोह
बगल में
विधवा स्त्री का मकान
देवर का हमला
विधवा आगे देवर पीछे
होता रहा बलात्कार
लोग बने रहे मूकदर्शक
फटी आँखों से देखता रहा में भी
Thursday, September 23, 2010
मूल्यवान चीज
जब तुम कह रही थी
हमारे बीच ऐसा कुछ था ही नहीं
जिसे तुम खो सको
उस समय में अपनी सबसे
मूल्यवान चीज खो रहा था
हमारे बीच ऐसा कुछ था ही नहीं
जिसे तुम खो सको
उस समय में अपनी सबसे
मूल्यवान चीज खो रहा था
Tuesday, September 14, 2010
Wednesday, July 28, 2010
aamantran
दोस्तों काफी दिनों बाद दस्तक दे रहा हूँ लेकिन आप सब के लिए खुश खबरी ये है की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साठ हमने मतलब जन नाट्य मंच कुरुक्षेत्र ने तीस दिवसीय ( १ से ३० जुलाई ) कार्यशाला का आयोजन किया इसमें तैयार किये गए नाटक ''रह जाएगा ढाई आखर '' की प्रथम प्रस्तुती कुरुक्षेत्र विश्वविध्यालय कुरुक्षेत्र के श्रीमद भगवद गीता सदन ( ऑडीटोरियम ) में की जाएगी जिसका समाया ३० जुलाई को शाम ६ बजे निर्धारित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर कुलपति डॉ. डी. डी. एस. संधू शिरकत करेंगे . आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं
Saturday, June 26, 2010
इस कदर
इस कदर खटकते हैं हम उनकी नज़रों में
हो गए हम भी शामिल उनके भावी खतरों में
खाए जाती है उन्हें बस हमारी चिंता
जिए जा रहे हैं भला हम कैसे कतरों में
सुन लेते हैं कान उनके भीतर तक की बात
उस पर ये भय ना फैले ये सदरों में
उनके हैं सब क ख ग घ और ए बी सी डी भी
फिर भी जाने क्यों जलते हैं ढाई अखरों में
घोंट रहे दम हर घड़ी फिर भी उन्हें चैन कँहा
हो रहे हैं दंग देखकर छाये हमें ख़बरों में
हो गए हम भी शामिल उनके भावी खतरों में
खाए जाती है उन्हें बस हमारी चिंता
जिए जा रहे हैं भला हम कैसे कतरों में
सुन लेते हैं कान उनके भीतर तक की बात
उस पर ये भय ना फैले ये सदरों में
उनके हैं सब क ख ग घ और ए बी सी डी भी
फिर भी जाने क्यों जलते हैं ढाई अखरों में
घोंट रहे दम हर घड़ी फिर भी उन्हें चैन कँहा
हो रहे हैं दंग देखकर छाये हमें ख़बरों में
Subscribe to:
Posts (Atom)