आज कल खबरों में खबरे कम आंधी ज्यदा है
खबरें सब कुछ
साफ़ साफ़ दिखाती हैं
आंधी आँखों में धुल झोंकती है
भ्रष्ट शासन से त्रस्त लोगो का गुब्बार
जो स्वच्छ व्यक्तित्व की सहानुभूति में उमड़ा
सडको पर
उसे भी तथाकथित सजग प्रहरियों ने
ब्रांड बनाकर खूब भुनाया
अपनी टी आर पी के लिए
दूसरों के कंधो पर बंदूख चलाना
कोई धन्ना सेठों से सीखे
जो हर बार बच निकलते हैं
आंधी की आड़ में
जगदीप सिंह
खबरें सब कुछ
साफ़ साफ़ दिखाती हैं
आंधी आँखों में धुल झोंकती है
भ्रष्ट शासन से त्रस्त लोगो का गुब्बार
जो स्वच्छ व्यक्तित्व की सहानुभूति में उमड़ा
सडको पर
उसे भी तथाकथित सजग प्रहरियों ने
ब्रांड बनाकर खूब भुनाया
अपनी टी आर पी के लिए
दूसरों के कंधो पर बंदूख चलाना
कोई धन्ना सेठों से सीखे
जो हर बार बच निकलते हैं
आंधी की आड़ में
जगदीप सिंह
No comments:
Post a Comment